Ye faisalaa tha khuda ka
ya jaane sazish thizamaane ki…
Hum door ho gaye unse utna hi..
Jitni khwahish thi humein
unke kareeb aane ki..!!
Alfaz to bahut hai,
mohbbat bayan karne k liye....
Par afsos jo khamosi nahi samajh sake,
wo alfaz kya samjhenge...!!!
ya jaane sazish thizamaane ki…
Hum door ho gaye unse utna hi..
Jitni khwahish thi humein
unke kareeb aane ki..!!
mohbbat bayan karne k liye....
Par afsos jo khamosi nahi samajh sake,
wo alfaz kya samjhenge...!!!
तेरे जाने के बाद बस इतना सा गिला रहा मुझको
तू पलट कर देख लेती तो ज़िन्दगी इंतज़ार में कट जाती।।
जिंदगी जीने के लिए मिली थी
हमने किसी की हसरत में गुजार दी..
हमने किसी की हसरत में गुजार दी..
मैं क्यों कहूँ उससे की मुझसे बात करो….!
क्या उसे नहीं मालूम ...
कि उसके बिना मेरा दिल नहीं लगता….
इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए-ज़िन्दगी,
चलने का न सही सम्भलने का हुनर तो आ गया ।
तू माँग तो सही अपनी दुआओ में
इक बद्दुआ मेरे लिए..!
मै हंसकर खुदा से........
आमीन कह दूंगा
वो हमसे बात अपनी मरजी से करते है...
पर हमारा पागलपन तो देखिये जनाब,
कि हम...
उनकी मरजी का इँतेजार बडी शिद्दत से करते है...!!
दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो......
इन्तजार उसका.. जिसको एहसास तक नहीं....
एक आरज़ू थी तेरे साथ जिंदगी गुजारने की,
पर तेरी तरह मेरी तो ख्वाहिशे भी बेवफा निकली।
फासले ऐसे भी होगे ये कभी सोचा न था !
सामने बैठे थे मेरे पर वो मेरा न था
ऐ दिल !!
थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार:
दोनों मिल कर उसे भूल जाते है।,,.
थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार:
दोनों मिल कर उसे भूल जाते है।,,.
वो दिन जो गुजरे तेरे साथ........♥♥
काश....
No comments:
Post a Comment